गोंडा: उत्तर प्रदेश को गोंडा जिले में दबंगों की तरफ से किए जा रहे कब्जे का विरोध करना एक महिला और उसके ससुर को भारी पड़ गया. विरोध करने पर दबंगों ने महिला और उसके ससुर को जमकर पीटा. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. मामला थाना धानेपुर क्षेत्र के तुलसीपुरवा माधवगंज का बताया जा रहा है.


ये है पूरा मामला
तुलसीपुरवा माधवगंज में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की है. दबंग खतौनी की जमीन पर कब्जा कर नींव भरने का काम कर रहे थे. जब जमीन के असली मालिकों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने नाराज होकर महिला और उसके ससुर को जमकर पीटा. पीड़ित महिला ने थाना धानेपुर में शिकायत की है, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 


कार्रवाई की मांग
थाना धानेपुर के तुलसी राम पुरवा माधवगंज निवासी बीना शुक्ला पत्नी दीप नरायन के खतौनी गाटा संख्या 1274 रकबा 11 डिसमिल में पट्टीदार रामू, रामकुमार, प्रदीप, भोला नींव भरा रहे थे. जिसका विरोध बीना और उसके ससुर ने किया तो दबंगों ने बीना और उसके ससुर की पिटाई कर दी. पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें 


कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की हुई किल्लत, दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछे ये सवाल


UP Coronavirus: यूपी में घट रहे हैं कोरोना के केस, गांवों में भी महामारी पर पाया जा रहा है काबू