एटा: जमीन को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, एक शख्स की मौत, महिला को लगी गोली
एटा में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![एटा: जमीन को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, एक शख्स की मौत, महिला को लगी गोली fight between two groups over lsnd Dispute in Etah uttar Pradesh ann एटा: जमीन को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, एक शख्स की मौत, महिला को लगी गोली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/30204432/fight.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बागवाला थानाक्षेत्र के भटमयी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगने की खबर है. एक पक्ष के एक व्यक्ति गंगा प्रसाद की लाठी से पीट पीटकर हत्या का आरोप है जबकि दूसरे पक्ष की एक महिला सावित्री के बाएं हाथ में गोली लगी है. मारपीट में कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बागवाला थाना के भटमयी गांव में जमीन के विवाद को लेकर लोधी राजपूत परिवारों के महावीर लोधी और कायम सिंह लोधी के पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें मारपीट, लाठी-डंडे और गोलियां चली हैं. एक गोली महिला सावित्री देवी के बाएं हाथ में लगी है और दो अन्य लोग घायल है. एक व्यक्ति गंगा प्रसाद की मौत हो गई है. इस मामले में 6 आरोपियों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
लखनऊ डबल मर्डरः पुलिस का दावा- नाबालिग लड़की ने ही किया मां और भाई का कत्ल
वाराणसीः सीएम योगी ने देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, कॉरिडोर में चल रहे कार्यों का भी लिया जायजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)