रायबरेली, डॉ पंकज सिंह: रायबरेली में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस असहाय दिख रही है. ताजा विवाद हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुआ. विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई हैं. गंभीर हालत में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को लखनऊ रेफर कर दिया है. मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मनहेरू गांव का है.
भदोखर थाना क्षेत्र के मनहेरू गांव में राहुल और रामदेव का परिवार अगल-बगल रहता है. बीती रात पानी भरने को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और दोनों तरफ से जमकर धारदार हथियार और लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. संघर्ष में एक पक्ष के लगभग 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई हैं.
मामले की जानकारी होने पर भदोखर इंस्पेक्टर राम आशीष उपाध्याय अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली. सबसे बड़ी बात ये कि भदोखर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं लेकिन खाकी का नियंत्रण न तो अपराध पर है और न ही अपराधियों पर. बेखौफ होकर लोग मारपीट, लड़ाई. दंगा सहित अन्य घटनाएं कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं पर पुलिस का नियंत्रण बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है.
पीड़ित राहुल ने विपक्षी रामदेव समेत कई लोगों पर आरोप लगाया है कि जब उनकी बहन पानी भरने गई थी तो विपक्ष के लोग बहन को घर की तरफ घसीटने लगे. उस समय उनकी नीयत भी बुरी थी. राहुल का कहना है कि जब हम लोगों ने विरोध किया तो विपक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, रामदेव ने भी राहुल के पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: