Mahoba: यूपी के महोबा में जेल में बंद दो कैदियों के बीच टीवी देखने को लेकर विवाद हो गया और इस विवाद में एक कैदी ने दूसरे कैदी के साथ मारपीट कर दी. इस झगड़े में एक कैदी की आंख में गंभीर चोट आई है. जेल प्रशासन द्वारा पुलिस अभिरक्षा में घायल कैदी को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया गया और उसका इलाज किया जा रहा है. 

 

इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

 

दरअसल महोबा जिला उप कारागार में बंद कैदियों और बंदियों के मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था की गई है ताकि जेल के कैदी कुछ समय के लिए अपना मनोरंजन भी कर सके. लेकिन इसी टीवी को लेकर जेल में दो कैदियों के बीच विवाद हो गया. खबर के मुताबिक चोरी के मामले में 7 माह से जेल में बंद बंदी दीपक का दूसरे कैदी जयचंद से टीवी देखने को लेकर विवाद हो गया. दीपक जेल में जब टीवी देख कर रहा था तभी जयचंद ने वहां जाकर टीवी बंद कर दिया. इसी बात में दोनों के बीच कहासुनी हो गई और फिर ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट भी शुरू हो गई. इसी बीच जयचंद ने दीप को जोरदार धक्का दे दिया, जिससे दीपक की आंख में गहरी चोट आ गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. 

 

घायल कैदी जिला अस्पताल में भर्ती

 

जेल में हुए इस झगड़े की खबर लगते ही कई सिपाही मौके पर पहुंच गए और दोनों को अलग किया. जिसके बाद जेल प्रशासन ने घायल दीपक को पुलिस अभिरक्षा में फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. यहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि दीपक की आंख के पास गहरी चोट आई है. इसलिए उसे भर्ती कर लिया गया है. उसकी हालत स्थिर है. इस मामले पर जानकारी देते हुए जेलर बीएन मिश्रा ने बताया कि टीवी देखने को लेकर दोनों कैदियों में झगड़ा हुआ था, जिसमें एक कैदी को धक्का लगने से वो घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.