Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के साइकोलॉजी विभाग में अनुशासन और पेशेवर व्यवहार की सीमाएं टूटती नजर आई है. विभाग के चेयरमैन और एक वरिष्ठ प्रोफेसर के बीच हाथापाई हो गई. मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होती नजर आ रही है.


घटना को लेकर बताया जाता है, यह मामला 21 नवंबर को जब हुआ कि चेयरमैन शाह आलम और प्रोफेसर शाह एम. खान के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. विवाद की वजह प्रोफेसर की अनियमितता और एक थीसिस पर साइन न करने को बताया जा रहा है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के हिसाब से दोनों में पहले बातचीत हुई धीरे-धीरे बातचीत कहां सुनी मैं तब्दील हुई जब मामला तेज हुआ तो दोनों में मारपीट शुरू हो गई.


प्रोफेसर एस.एम. खान ने चेयरमैन की कुर्सी की तरफ बढ़ने की कोशिश की. इस पर चेयरमैन ने उन्हें धक्का देकर बाहर जाने की कोशिश की. बाहर निकलते ही बहस ने उग्र रूप ले लिया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान लात-घूंसे चले और प्रोफेसर खान ने चेयरमैन को उनके कमरे में बाहर से बंद भी कर दिया. स्टाफ ने दरवाजा खोलकर चेयरमैन को बाहर निकाला.



जब प्रोफेसर एस.एम. खान से घटना के बारे में बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन उनके एक स्टूडेंट की थीसिस पर साइन करने से इनकार कर रहे थे, जिससे यह विवाद बढ़ा और मामला यहां तक पहुंचा है.


क्या रहेगा यूनिवर्सिटी प्रशासन का रुख? 
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता असीम सिद्दीकी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह मामला यूनिवर्सिटी के संज्ञान में है और दोनों पक्षों से लिखित शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन अब जांच कर रहा है,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. यह घटना न केवल एएमयू की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाती है बल्कि शिक्षण संस्थानों में अनुशासन की अहमियत को भी रेखांकित करती है. वही पूरा मामला लगातार सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता हुआ नजर है.


ये भी पढ़ें: घुड़चढ़ी में माला से नोट खींचकर भागा चोर तो 'शक्तिमान' बन गया दूल्हा, ऐसे सिखाया सबक