UP Nikay Chunav: चुनावी रंजिश में इटावा का नौरंगाबाद बना रणक्षेत्र, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर
Etawah News: इटावा में कोतवाली इलाके का मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला नौरंगाबाद देर रात रणक्षेत्र बन गया. दो पक्षों में ईट, पत्थर और लाठी डंडों की बरसात हुई. चुनावी रंजिश के कारण हमला बताया गया.
UP Nikay Chunav: इटावा में कोतवाली इलाके का मोहल्ला नौरंगाबाद देर रात अखाड़े का गवाह बना. पूर्व सभासद मजहर तौकीर और वर्तमान सभासद इलियास उर्फ भूरे आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में ईट, पत्थर और लाठी- डंडे जमकर चले. पूर्व सभासद मजहर तौकीर के घर पर जमकर पथराव हुआ. घटना में पूर्व सभासद और उनके बेटे शीबू तौकीर घायल हो गए. वर्तमान सभासद का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले का पूर्व सभासद की बेटी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. घटना की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है.
चुनावी रंजिश में दो पक्षों की भिड़ंत
पूर्व सभासद मजहर तौकीर 10 साल पहले मुस्लिम बाहुल्य इलाके नौरंगाबाद से सभासद का चुनाव जीता था. उसके बाद हुए चुनाव में पड़ोसी इलियास उर्फ भूरे ने मजहर को हरा दिया. हार के बाद से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही है. इसी बीच मजहर तौकीर की नियुक्ति शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर हो गई. सरकारी शिक्षक बनने के बाद मजहर तौकीर ने पिछला चुनाव नहीं लड़ा. इसलिए इलियास उर्फ भूरे आसानी से पिछला सभासद का चुनाव जीत गए. इस बार होने वाले निकाय चुनाव में मजहर के बेटे शीबू तौकीर ने उतरने का मन बना लिया. सभासद प्रत्याशी की तरफ से बैनर, होडिंग भी लगा दिए गए. मुस्लिम बाहुल्य सीट पर दावेदारी की वजह से एक बार फिर दोनों पक्षों में ठन गई.
ईट, पत्थर और लाठी डंडों से हमला
चुनावी रंजिश में देर रात दोनों पक्षों की तरफ से ईट, पत्थर और लाठी- डंडों की बरसात हुई. रात घटना पर पूर्व सभासद मजहर तौकीर ने बताया कि वर्तमान सभासद इलियास और उनके भाई लगातार बेटे को चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे थे. बात नहीं मानने के कारण घर पर धावा बोल दिया गया. उन्होंने वर्तमान सभासद इलियास और उनके भाइयों पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया.
उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो बेटी ने बना लिया है. जिला अस्पताल में भर्ती सभासद इलियास ने भी मजहर तौकीर और उनके बेटे शीबू पर चुनावी रंजिश में हॉकी-डंडों से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया. सिटी एसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि वृद्धा पेंशन बनवाने की बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. घटना को चुनावी रंजिश से भी जोड़कर भी देखा जा रहा है. झगड़े का वीडियो मिला है. मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- मोहम्मद फारिक