हाथरस, एबीपी गंगा। नाश्ते की दुकान पर कचौड़ी खाने को लेकर हुए विवाद में दो समुदायों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और हुआ पथराव हुआ। मारपीट और पथराव में दो लोग घायल भी हुए हैं। घटना की सूचना पर थाना पुलिस के साथ मौके पर पंहुचे आलाधिकारियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पीएसी बल को तैनात किया गया है।
मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला लोट कुआं का है। यहां शुक्रवार की शाम को काशिम की नाश्ते की दुकान पर कचौड़ी खाने को लेकर जाकिर पुत्र मुन्ने खां, इशरार पुत्र इमामुद्दीन, मुरीर पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला नौ खेल थाना सिकंदराराऊ का राहुल पुत्र शैतान सिंह, सुनील पुत्र मूलचंद्र निवासी गांव फरीदाबाद थाना सिकंदराराऊ के बीच विवाद हो गया। विवाद को मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करा दिया।
शुक्रवार की ही देर रात दोनों समुदाय के लोगों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया इस बीच दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मारपीट और पथराव में दो लोगो को गंभीर रूप से चोटे आई है।
घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस के साथ मौके पर पंहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ राजीव कुमार और एसडीएम सिकंदराराऊ विजय कुमार शर्मा ने मोहल्ले में झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ते हुए दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सिकंदराराऊ में भर्ती कराया। तनाव को देखते हुए पुलिस बल के साथ पीएसी बल को तैनात किया गया है।