UP: मामूली विवाद को लेकर महिलाओं के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस ने कराया समझौता
यूपी के जालौन में मामूली बात पर दो महिला पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. महिलाओं की मारपीट में बच्चों को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस ने मौके पर पहुचकर संबंधित लोगों के बीच समझौता करा दिया है.
![UP: मामूली विवाद को लेकर महिलाओं के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस ने कराया समझौता fight between women groups over minor dispute in jalaun uttar pradesh ann UP: मामूली विवाद को लेकर महिलाओं के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस ने कराया समझौता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/ebb21f2c2ad9f8dabc05b08fe1b52e6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के आटा थाना थाने क्षेत्र में महिलाओं के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. उकासा (करमेर) में महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. मारपीट के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों से प्रहार किया. महिलाओं के मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने कराया समझौता
बता दें कि, पूरा मामला जालौन के आटा थाने के उकासा गांव का है. जहां मामूली बात पर दो महिला पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. महिलाओं की मारपीट में बच्चों को भी नहीं बख्शा गया. जानकारी के मुताबिक पहले तो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुचकर संबंधित लोगों के बीच समझौता करा दिया है.
महिलाओं के बीच हुआ था विवाद
पूरे मामले को लेकर, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि महिलाओं का आपस में विवाद हो गया, जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गए हैं. मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. डायल 112 और पुलिस टीम मौके पर पहुची थी. दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें:
राम मंदिर मामला: साक्षी महाराज बोले- रसीद दिखाकर अपना दान वापस ले सकते हैं संजय सिंह और अखिलेश यादव
प्रयागराज: नाइट कर्फ्यू में शादी के दौरान तमंचे पर डिस्को, अब जेल की हवा खिलाने के लिए पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)