चंदौली: पंचायत चुनाव जैसे जैसे पास आ रहा है, चंदौली में सपा और भाजपा का जिला पचायत सदस्यों से मिलना और ज्यादा तेज होता जा रहा है. अंकगणित को ठीक करने के लिए एक एक सदस्य से दोनों दल दिन में दो दो बार मिल रहे हैं.
सपा औप भाजपा के बीच जोर आजमाइश
अब आपको चंदौली के जिला पचायत अध्यक्ष के कुर्सी का पूरा ब्यौरा बताते हैं. जिले में कुल 35 जिला पंचायत सदस्य हैं, जिसमे सपा के पास 14, एक जनवादी पार्टी के सदस्य यानी कुल 15 सदस्य अभी तक सपा के पास हैं, वहीं, भारतीय जनता पार्टी के कुल 8 सदस्य चुनाव जीत पाए हैं. ऐसे में 18 सदस्य जिसके पास होंगे, कुर्सी जिला पचायत अध्यक्ष की उसके पास होगी. सपा को मात्र 3 सदस्यों की आवश्यकता है, जबकि भाजपा को 10 सदस्यों की जरूरत पड़ेगी. अब यह प्रश्न उठता है कि, कैसे जुगाड़ होगा दोनों दलों को बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए, जबकि दोनों दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
बीजेपी-सपा ने किया जीत का दावा
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण यादव का कहना है कि, हम 15 सदस्य हैं और तीन पहले से सम्पर्क में हैं और तीन कल से सम्पर्क में आये हैं यानी कुल 21 सदस्य हमारे पास हैं. चुनाव हम ही जीतेंगे और कोई नहीं, भाजपा लाख कोशिश कर ले उनका पैसा रुपया, शासन - प्रशासन सब धरा का धरा रह जायेगा और सपा जवाब देना भी जानती है.
दो दिन पहले आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद रामकिसुन ने भाजपा पर धनबल, बाहुबल और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप पहले ही लगा चुके हैं.
इधर, भाजपा के प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा भी खूब ताल ठोक रहे हैं, भले ही भाजपा के कुल 8 जिला पंचायत सदस्य ही जीते हों, लेकिन दीनानाथ जीत का दावा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हमारे पास कुल 30 सदस्य हैं. 3 जुलाई को सपा को पता चल जाएगा. वहीं आरोपों को एक सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि अगर अभी तक कोई कोई साक्ष्य हो तो बताये.
ये भी पढ़ें.
ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का धरना प्रदर्शन, की ये मांग