Bareilly Petrol Pump Fight: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हाईवे किनारे स्थित पेट्रेल पंप पर शराब के नशे में पेट्रोल लेने आए एक व्यक्ति ने बिना किसी साधन के पेट्रोल ना मिलने पर हंगामा कर दिया. पंप कर्मचारियों ने उसे भगा दिया. कुछ देर बाद युवक ने साथियों के साथ आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. किला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. कर्मचारियों ने आरोपियों पर पंप का 1.23 लाख रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
कर्मचारियों से हाथापाई शुरू कर दी
किला से सीबीगंज को जाने वाले हाईवे पर चंदन नगर के सामने भारत ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है. यहां के मैनेजर ने बताया कि मंगलवार को पंप पर शराब के नशे में एक व्यक्ति आया और पेट्रोल की मांग करने लगा. पेट्रोल लेने के लिए युवक के पास कोई साधन नहीं था. पेट्रोल देने से मना करने पर शराब के नशे में युवक ने पंप कर्मचारियों से हाथापाई शुरू कर दी. हंगामा होता देखकर उन्होंने युवक को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.
नहीं माने आरोपी
मैनेजर ने बताया कि कुछ समय बाद युवक अपने साथियों के साथ वापस आया और कर्मचारियों के साथ दोबारा मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते लोगों का एक बड़ा हुजूम पेट्रोल पंप पहुंचा और पंप के सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. भीड़ को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और लाठी-डंडों से मारपीट करते रहे.
आरोपियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
झगड़ा बढ़ता देख पंप कर्मचारियों ने भी बचाव में हाथापाई शुरू की, लेकिन झगड़े के दौरान पंप मैनेजर विकास चौधरी, कर्मचारी रोहित और एक सेल्समैन आयुष चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाली भीड़ मौके से फरार हो गई. इसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. पंप कर्मचारियों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: