Varanasi News: सोशल मीडिया के दौर में लोगों द्वारा अपने-अपने विचारधारा-राजनीतिक दलों का समर्थन विरोध करने के लिए पक्ष विपक्ष में खूब लिखा जाता है. लेकिन वाराणसी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें फेसबुक पर राजनीतिक विरोधाभास का कमेंट मारपीट में तब्दील हो गया.  मामला वाराणसी के पांडेपुर क्षेत्र का है जहां कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल द्वारा राजेश सिंह नामक व्यक्ति के घर पहुंचकर आरोप लगाया गया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद अभद्र टिप्पणी की गई है. इस दौरान उनके समर्थको द्वारा व्यक्ति को पीटे जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 15 सितंबर वाराणसी के पांडेपुर क्षेत्र की है. राजेश सिंह हिंदू संगठन और भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को समर्थन करने वाले बताए जा रहे हैं जबकि रोशनी जायसवाल कांग्रेस नेत्री है. दोनों लोग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. 15 सितंबर को रोशनी जयसवाल अपने परिजनों और समर्थकों के साथ पांडेपुर क्षेत्र के रहने वाले राजेश सिंह के घर पहुंची. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद अभद्र टिप्पणी की गई है और वह काफी दिनों से इसको लेकर परेशान है.


इस दौरान उनके समर्थको और उनके द्वारा राजेश सिंह कों पिटे जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ राजेश सिंह का भी आरोप है कि कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जिसका वह लगातार विरोध करते रहे हैं. हालांकि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से वाराणसी के लालपुर थाने में तहरीर दी गई और दोनों तरफ से  मुकदमा दर्ज किया गया है.


दोनों तरफ से दर्ज हुआ मुकदमा
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मिना ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि, सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर मारपीट करने का यह मामला बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके खिलाफ फेसबुक पर व्यक्ति द्वारा बेहद अभद्र टिप्पणी की गई है. वहीं दूसरी तरफ व्यक्ति का कहना है कि महिला द्वारा घर पर पहुंच कर मारपीट की गई और सामान छीना गया है.  इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. दोनों पक्षों की बातों को सुना गया है. दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा लिखा जा रहा है. इसके बाद आगे आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में खतरे के करीब गंगा और यमुना का जलस्तर, मठ-मंदिर और आश्रम में घुसा बाढ़ का पानी