झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिलें में आनंद नगर की मलिन बस्ती में फिल्म एक्टर सोनू सूद ने 2 हैंडपंप लगवा दिए है. पानी के लिए तरस रहे गरीबों ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद की खुले दिल से जय जयकार की है. हालांकि, सोनू सूद कौन हैं ये आनंद नगर के लोग नहीं जानते हैं. प्रशासन की लाख घोषणाओं के बाद यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं हो सकी थी. यहां के लोगों को बहुत दूर से पेयजल लाना पड़ता था. सोनू सूद ने इनकी पीड़ा को समझा और समाधान को धरातल पर उतार दिया.


पानी की समस्या खत्म
झांसी की इस मलिन बस्ती में सामाजिक संस्था उम्मीद रोशनी बहुत दिनों से काम कर रही है. संस्था के संचालक पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र सिंह यादव है. जितेंद्र नौकरी के साथ सामाजिक कार्य करते रहते हैं. उनके प्रयासों से ही पिछले दिनों झांसी के एक बच्चे का ऑपरेशन सोनू सूद ने मुंबई में कराया था. जितेंद्र यादव ने ही यहां की पेयजल समस्या को लेकर बार-बार ट्वीट कर सोनू सूद को अवगत कराया था. जवाब में सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि पानी की समस्या अभी से खत्म, आपके यहां हैंडपंप लगवा रहा हूं. कभी आया तो पानी जरूर पिला देना. इस बात से झांसी के लोग सोनू सूद के दीवाने हो गए हैं.





खुश हैं लोग
जिस स्थान पर सोनू सूद ने दो हैंडपंप लगवाए हैं. वहां के लोगों को बहुत दूर से पेयजल लाना पड़ता था. हैंडपंप लगने के बाद यहां के लोगों के जीवन में खुशियां आ गई हैं. ये लोग तो ये भी नहीं जानते हैं कि सोनू सूद कौन हैं. लोग झांसी के जिलाधिकारी को धन्यवाद दे रहे हैं. बता दें कि, कोरोना काल में जिस वक्त यूपी के झांसी-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर मजदूरों का जमावड़ा था उस वक्त सोनू सूद मजदूरों के बारे में लगातार जानकारियां ले रहे थे, उनकी चिंता कर रहे थे. हाल ही में उन्होंने झांसी के लकी के दिल के छेद का मुंबई के अस्पताल में सफल ऑपरेशन कराया है.


ये भी पढ़ें:



यूपी के अगले दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने की अहम बैठक, इस खास रणनीति को लेकर हुई चर्चा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- अब अपमानजनक लगने लगा है 'नेता' जैसा शब्द