मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में सुसाइड किया है. ये खबर सामने आने के बाद हर कोई सन्न रह गया. अभी तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है. उनके नौकर ने इस बात की सूचना मुंबई पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस सुशांत के घर पहुंचकर इसकी जांच कर रही है. सुशांत ने छोटे पर्दे से अपना करियर शुरू किया और बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई.
आपको बता दें कि सुशांत ने 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के शो से अपना करियर शुरू किया था. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से मिली. इसके बाद सुशांत ने फिल्मों में एंट्री मारी. 'काय पो छे' से उन्हों बॉलिवुड में अपनी शुरुआत की. वे अंतिम बार फिल्म छिछोरे में नजर आए थे.
सुशांत मूल रूप से बिहार के सहरसा के निवासी थे. सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया था. सुशांत ने एक के बाद एक तेजी से कई फिल्में साइन कर ली थीं. लेकिन उनकी कई फिल्में या तो रिलीज में देरी के चलते पिट गईं या फिर रिलीज ही नहीं हो सकीं. 21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत ने एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है. बीते दिनों सुशांत की पूर्व मैनेजर रही दिशा सालिआन ने इमारत से कूदकर जान दे दी थी.