एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' को लेकर चर्चा गर्म है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया जिसके बाद अब मेकर्स ने फिल्म का एक गाना रिलीज किया है। 'रुला दिया' नाम का यह इमोशनल सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
इमोशनल है गाना
साल 2008 में दिल्ली में हुए एनकाउंटर पर आधारित इस फिल्म का यह गाना काफी इमोशनल है। यह गाना जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी मृणाल ठाकुर के रिश्तों पर फिल्माया गया है। 2 मिनट 40 सेकंड के इस गाने को अंकित तिवारी और ध्वनि भानुशाली ने गाया है।
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में एनकाउंटर हुआ था। फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है वहीं इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार और दिव्या खोसला हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।
फेमस रहा बाटला हाउस एनकाउंटर
13 सितंबर 2008 को दिल्ली में कई जगह बम ब्लास्ट हुए थे। इन धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 133 लोग घायल हुए थे। इसके बाद 19 सितंबर को दिल्ली की स्पेशल सेल ने एक ऑपरेशन के तहत बाटला हाउस स्थित एक फ्लैट में रेड डाली और दो आतंकियों ढेर कर दिया। बाद में इस एनकाउंटर को लेकर सियासत भी खूब हुई थी और सवाल भी उठाए गए थे।