Mahakumbha 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ से पहले फिल्म - संगीत और साहित्य से जुड़े सितारों का कुंभ आयोजित होने जा रहा है. संगम की धरती पर सितारों का यह समागम बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर - प्रोड्यूसर और राइटर तिग्मांशु धूलिया कराएंगे. वह अपनी जन्मस्थली प्रयागराज की कला - संस्कृति और साहित्य की विरासत को संजोने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तीन दिनों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम का नाम बज़्म ए विरासत रखा गया है.
तिग्मांशु धूलिया और उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित बज़्म ए विरासत कार्यक्रम में मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नंदिता दास, अली फजल, संजय मिश्रा, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, डायरेक्टर सुधीर मिश्रा, मशहूर गायिका और संगीतकार शुभा मुदगल, लेखक विकास स्वरूप के साथ ही शायर वसीम बरेलवी व पॉपुलर मेरठी जैसे नामचीन सितारे शिरकत करेंगे. तीन दिनों का यह कार्यक्रम 20 से 22 दिसंबर तक प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के बिशप जॉनसन स्कूल में आयोजित किया जाएगा. तिग्मांशु धूलिया के मुताबिक तीन दिनों में कुल 15 सेशन आयोजित किए जाएंगे.
मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया करेंगे उद्घाटन
तीन दिनों के बज़्म ए विरासत समारोह का उदघाटन प्रयागराज के ही रहने वाले मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया करेंगे. उदघाटन समारोह में उनके साथ लेखिका स्मिता अग्रवाल भी रहेंगी. दूसरे सेशन में पुराने इलाहाबाद के किस्से और कहानी पर लंतरानी नाम से चर्चा की जाएगी. तीसरे सेशन में संदीप शर्मा की स्टैंड अप कॉमेडी होगी, जबकि चौथे सेशन में अनिरुद्ध वर्मा की टीम लाइव कंसर्ट पेश करेगी. पहले दिन के आखिरी सेशन में कुमुद मिश्रा के नाटक पुराने चावल का मंचन किया जाएगा.
दूसरे दिन 21 दिसंबर के कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर गायिका और संगीतकार शुभा मुदगल करेंगी. दूसरे सेशन में लेखक और डायरेक्टर सुधीर मिश्रा, नंदिता दास, उदय प्रकाश, अनुराग कश्यप और कौसर मुनीर फिल्मों पर चर्चा करेंगे. तीसरे सेशन में लेखक विकास स्वरूप से बातचीत होगी, जबकि चौथे सेशन में साहित्य में इलाहाबाद विषय पर गुफ्तगू की जाएगी. आखिरी सेशन में मुशायरा और कवि सम्मेलन होगा जिसमें वसीम बरेलवी, पॉपुलर मेरठी, राजेश रेड्डी, संपत सरल शाहिद अंजुम और यश मालवीय जैसे नामचीन कलमकार अपनी रचनाएं पेश करेंगे.
तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत फिराक गोरखपुरी पर चर्चा के साथ होगी. दूसरे सेशन में वेटरन बैंड की प्रस्तुति होगी. तीसरे सेशन में फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अली फजल, तिग्मांशु धूलिया और संजय मिश्रा चर्चा करेंगे. चौथे सेशन में फारूकी और मीर पर चर्चा होगी, जबकि समापन कार्यक्रम में आरडी बर्मन नाइट का आयोजन होगा जिसमें किशोर सोढ़ा और उनकी टीम कार्यक्रम पेश करेगी.
प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार
तिगमांशु धूलिया के मुताबिक इलाहाबाद शहर उनमें रचता और बसता है. मुंबई शहर उन्हें ऑफिस की तरह नजर आता है. उनका घर अब भी इलाहाबाद यानी प्रयागराज में ही है. उनके मुताबिक उन्हें प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार है. महाकुंभ में वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ कम से कम एक हफ्ते का वक्त बिताएंगे. बज़्म ए विरासत कार्यक्रम के अन्य आयोजको में शामिल रामचारी, ज़फ़र बख्त और अंशु मालवीय ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रयागराज के युवाओं को न सिर्फ प्रेरित करेगा बल्कि उन्हें प्लेटफॉर्म भी देगा. उन्होंने इलाहाबाद के लोगों से इस कार्यक्रम में बच्चों को भी साथ लाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: मायावती ने विधानसभा सत्र के बीच कर दी ये अपील, महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार