एंटरटेनमेंट डेस्क। 9 फरवरी 2020 को होने वाले अकादमी ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 'गली ब्वाय' को नॉमिनेट किया गया है। यानि की इस साल बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में 92वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए ऑफिशल एंट्री के रूप में चुना गया है। इस फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक लोकल रैपर की भूमिका निभाई थी और उनका साथ दिया है आलिया भट्ट ने। फिल्म में रणवीर सिंह की एक्टिंग को और साथ ही आलिया भट्ट की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म के गाने को तो लोगो ने काफी पसंद किया।



फिल्म की कहानी मुराद की है जो मुंबई के धारावी में अपनी जिंदगी जी रहा है। ये फिल्म रैप आर्टिस्ट्स नेजी और डिवाइन की जिंदगी पर आधारित है, जो धारावी की तंग गलियों से निकलकर रैपर बनने के सपने को सच्च किया। फिल्म में आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की प्रेमिका सैफीना का किरदार निभाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी हैं। गली बॉय के ऑस्कर में नॉमिनेट होने पर फरहान अख्तर ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया- गली बॉय को 92 वें ऑस्कर पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।





80 करोड़ की बजट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने 238 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने शनिवार को इसकी घोषणा की।