तापसी और भूमि का दिखा swag 'सांड की आंख' का दूसरा गाना हुआ रिलीज
तापसी और भूमि की आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' का हर किसी को इंतजार है। इस फिल्म को तुषार हीरा नंदानी ने डायरेक्ट किया है, आपको बता दे कि, बतौर डायरेक्टर ये तुषार की पहली फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद साफ पता चलता है कि, इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने कड़ी मेहनत की है। आज ही फिल्म का नया गाना 'वुमनिया' रिलीज हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
![तापसी और भूमि का दिखा swag 'सांड की आंख' का दूसरा गाना हुआ रिलीज Film Saand Ki Aankh new song Womaniya out now Taapsee Pannu Bhumi Pednekar celebrate government vasectomy drive तापसी और भूमि का दिखा swag 'सांड की आंख' का दूसरा गाना हुआ रिलीज](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/03151600/tapsee-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की मचअवेटिड फिल्म 'सांड की आंख' का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद फिल्म को लेकर लोगों में और ज्यदा एक्साइटमेंट बड़ गई है। अब आज ही इस फिल्म का एक और गाना 'वुमनिया' रिलीज हुआ है, इस गाने में तापसी और भूमि का स्वैग देखते ही बन रहा है। इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और अब तक इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं। आप भी देखें इस फिल्म का ये धमाकेदार गाना
आपको बता दे कि, फिल्म 'सांड की आंख' के इस गाने को सिंगर विशाल ददलानी और विशाल मिश्रा ने आवाज दी है इसके अलावा गाने को राज शेखर ने लिखा है। ये फिल्म यूपी की चंद्रो और प्रकाशी तोमर की असल जिंदगी पर आधारित है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर धमाका करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म के किरदारों में फिट बैठने के लिए तापसी और भूमि ने खूब मेहनत की है, इस फिल्म के लिए भाषा से लेकर वेष-भूषा तक तापसी और भूमि ने जमकर पसीना बहाया है। फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर 60 साल की बुजुर्ग महिलाओं के किरदार निभा रही हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की कास्टिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कंगना की बहन रंगोली ने भी इस फिल्म की कास्टिंग का मद्दा उठाया था, जिसके बाद नीना गुप्ता और आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने भी तापसी और भूमि की फिल्म 'सांड की आंख' में सही उम्र के एक्टर्स को ना लेने पर निराशा जताई थी।
यह भी पढ़ेंः
सारा अली खान ने खोला सैफ और करीना की शादी का राज पिंक साड़ी के साथ बड़ी बिंदी में कुछ ऐसे लग रहे हैं अक्षय कुमारट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)