एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। विक्की कौशल की फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी, लेकिन इस मूवी को 26 जुलाई को फिर से रिलीज किया जाएगा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे। 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' को दर्शकों का भरपूर रिस्पॉन्स मिला था, जिसके बाद अब इस फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिर रिलीज हो रही है फिल्म
कारगिल दिवस यानी 26 जुलाई को फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' को दोबारा से रिलीज किया जा रहा है। उरी फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म के दोबारा रिलीज होने की खबर की पुष्टि की है। रॉनी का कहना है, 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' को बनाने का उद्देश्य देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था। अब वापस से 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' को कारगिल दिवस के मौके पर रिलीज करके गर्व महसूस हो रहा है।'
भारतीय सेना ने दिया जवाब
यहां आपको यह भी बता दें कि 18 सितम्बर 2016 को उरी में आतंकी हमला किया गया, जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। इसी आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। फिल्म का एक डायलॉग 'हाउ इज द जोश' बहुत फेमस हुआ था। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम और मोहित रैना मुख्य किरदारों में नजर आए थे।