अयोध्या. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद फिल्म निर्माता रविवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां रामजन्म भूमि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. रामलला के दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा, "रामलला के दरबार में दर्शन करना बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा. मेरी बहुत दिनों से इच्छा थी कि मैं राम नगरी आकर रामलला कर दर्शन करूं. राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद खुशी की अनुभूति हुई बहुत ही अच्छा लगा."


"विश्व की भलाई के लिए की कामना"
मधुर भंडारकर ने बताया कि उन्होंने भगवान से पूरे विश्व की भलाई की कामना की. इसके अलावा उन्होंने देश से कोरोना खत्म होने की भी कामना की.


वहीं, उन्होंने अयोध्या में होने वाली रामलीला को लेकर कहा कि ऐसे आयोजनों को पूरी फिल्म इंडस्ट्री सहयोग करती रही है. यहां भव्य रामलीला होने वाली है जो बहुत ही अच्छी बात है.


सीएम योगी से मिले मधुर
बतादें कि इससे पहले मधुर भंडारकर ने लखनऊ में सीएम योगी के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर चर्चा की. मधुर ने कहा कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है.





ये भी पढें:



क्या गंगाजल से ठीक हो सकता है कोरोना? जल्द शुरू हो सकता है परीक्षण


अयोध्या की रामलीला में बड़े सितारे आएंगे नजर, जानें- कौन निभाएगा हनुमान का किरदार