बरेली. पंचायत चुनाव के लिए अनंतिम आरक्षण सूची आखिरकार मंगलवार आधी रात के बाद जारी कर दी गई. दिनभर अधिकारियों के पास नेताओं के फोन बजते रहे, जिसके बाद जिला पंचायत की अनंतिम सूची जारी कर दी गई. जिला पंचायत की 60, क्षेत्र पंचायत की 15 और ग्राम पंचायत 1193 सीटों के लिए अनंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन कर दिया गया. इस पर 8 मार्च तक दावे और आपत्तियां ली जाएगी जिसके बाद 15 मार्च को अंतिम प्रकाशन सूची जारी कर दी जाएगी.


जिला पंचायतराज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आरक्षण की अनंतिम सूची जारी करते हुए बताया कि सूची में जिला पंचायत सदस्य पद की 60 सीटों में 24 को अनारक्षित प्रस्तावित किया गया. वहीं, 11 महिलाओं, 10 पिछड़ा वर्ग, 6 पिछड़ा वर्ग की महिला, 6 अनुसूचित जाति व 3 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.


क्षेत्र पंचायत प्रमुख की 15 सीटों में से 6 अनारक्षित, एक अनुसूचित जाति व 3 अनुसूचित जाति महिला, 3 पिछड़ा वर्ग, 2 पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के आरक्षण का प्रस्ताव किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार डिविजनल कमिश्नरों और छह जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है.


फिलहाल मंगलवार आधी रात के आसपास की गई यह घोषणा महत्वपूर्ण है क्योंकि ये राज्य में पंचायत चुनाव से पहले किया गया फैसला है. सरकार ने रामपुर, बदायूं, चित्रकूट, बस्ती, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारियों का तबादला किया है. प्रयागराज, बरेली, मेरठ और मुरादाबाद डिवीजनों के आयुक्तों का भी तबादला कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
यूपीः आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया कमिश्नर


Sasikala Quits Politics: तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति छोड़ी