नई दिल्ली,एएनआई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार कई एलान कर रही हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने शुक्रवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि बैंकों ने अम जनता के हित में फैसले लेने शुरू कर दिये हैं। आठ पब्लिक सेक्टर बैंकों ने रेपो रेट को ब्याज दरों से जोड़ा है। वित्त मंत्री ने बड़ी बात कहते हुये कहा कि हम 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अब लगातार काम कर रहे हैं।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान करते हुये उन्होंने कहा पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय की घोषणा की। इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा। इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक के विलय का भी एलान किया गया। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया। वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुये कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का जल्द विलय होगा।


वित्त मंत्री ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर में कोई भी छंटनी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बड़े कर्ज पर नजर रखने के लिये एजेंसी बनायी जाएगी। यही नहीं 250 करोड़ से ज्यादा के कर्ज पर नजर रखी जाएगी।


सीतारमण ने अहम जानकारी देते हुये कहा कि तीन लाख फर्जी कंपनियां बंद की गईं। बैंकों का कर्ज लेकर भागे नीरव मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि उसकी संपत्ति जब्त कर रिकवरी जारी है।