UP सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को मिल सकती है नई जिम्मेदारी, जल्द जारी हो सकता है आदेश
Suresh Kumar Khanna उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं वह अपने क्षेत्र से लगातार 9 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं.
Suresh Kumar Khanna News: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित सात-सदस्यीय समिति के संयोजक बनाये जा सकते हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इसके अलावा बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री समूह (GOM) में सदस्य के रूप में तारकिशोर प्रसाद की जगह लेंगे. कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा को भी समिति में सदस्य बनाया जाएगा.
एक कार्यालय ज्ञापन जल्द ही हो सकता है जारी
अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक कार्यालय ज्ञापन जल्द ही जारी किया जा सकता है. अधिकारी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के संयोजक बनने की संभावना है और समिति में दो सदस्यों के नामों में बदलाव होंगे.''
Azam Khan से वापस ली गई जमीन का क्या होगा? योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
GOM के अन्य सदस्यों में पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, गोवा के विधायी मामलों के मंत्री मॉविन गोडिन्हो, केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल और राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल शामिल हैं.
परंपरा के अनुसार GOM में सबसे वरिष्ठ सदस्य को समिति का संयोजक बनाया जाता है. जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाने वाले इस मंत्रि समूह के संयोजक का पद पहले कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास था.
सुरेश कुमार खन्ना फिलहाल योगी आदित्यनाथ की सरकार में वित्त, संसदीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. वह उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं वह अपने क्षेत्र से लगातार 9 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं.
साल 2017 में सुरेश कुमार खन्ना को योगी आदित्यनाथ मंत्रालय में शहरी विकास और संसदीय मामलों का कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया था. साल 2019 में योगी आदित्यनाथ के पहले कैबिनेट विस्तार के बाद उनका मंत्रालय विभाग वित्त, संसदीय मामलों और चिकित्सा शिक्षा विभागों की जिम्मेदारी दी गई.