Revenue Collection in UP in September month: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज सितंबर महीने का लेखा जोखा पेश किया. मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के सितम्बर माह में कुल 11538.16 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वर्ष 2020-21 के सितम्बर माह में 9525.43 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस प्रकार सितंबर महीने में, 2021 में गत वर्ष के माह सितम्बर, 2020 की तुलना में 2012.73 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. 


जीएसटी कलेक्शन बढ़ा


वित्त मंत्री के मुताबिक जीएसटी के अन्तर्गत सितम्बर महीने में, 2021 में कुल 4290.92 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष सितम्बर, 2020 के माह में प्राप्ति 3680.20 करोड़ रुपये थी. वैट के अन्तर्गत सितम्बर महीने में, 2021 में 2200.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष माह सितम्बर, 2020 में प्राप्ति 1653.88 करोड़ रुपये थी.


आबकारी मद का भी राजस्व बढ़ा 


वित्तमंत्री ने बताया कि, आबकारी के मद में माह सितम्बर, 2021 में कुल 2559.85 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष माह सितम्बर, 2020 में प्राप्ति 2140.61 करोड़ रुपये थी. स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह सितम्बर, 2021 की राजस्व प्राप्ति 1801.30 करोड़ रुपये है, जबकि गत वर्ष माह सितम्बर, 2020 में प्राप्ति 1429.00 करोड़ रुपये थी. परिवहन के अन्तर्गत माह सितम्बर, 2021 की राजस्व प्राप्ति 520.12 करोड़ रू0 है जबकि गत वर्ष माह सितम्बर, 2020 में प्राप्ति 439.41 करोड़ रुपये थी.



ये भी पढ़ें.


लखीमपुर हिंसा: तीन दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, राकेश टिकैत ने सरकार को दिया है हफ्ते भर का समय