BJP Prabuddh Sammelan in Gorakhpur: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और बसपा सवर्ण जातियों को रिझाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि बसपा के बाद अब बीजेपी ने भी अपना प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शुरू कर दिया है. इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज रविवार को गोरखपुर से हुआ. 20 सितंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन के जरिए बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों के 62 विधानसभा क्षेत्र में अपनी पैठ बनाना चाहती है. गोरखपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के आगाज के अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग बीजेपी के साथ है.
गोरखपुर के सिविल लाइन्स में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी उपस्थित रहे. महराजगंज से बीजेपी सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि समाज में प्रबुद्ध वर्ग का एक विशेष दर्जा होता है. प्रबुद्ध जिस दिशा में चलता है. समाज भी उसी दिशा में चलता है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जब भी कोई काम करती है, तो वो प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को बताती है कि वो क्या-क्या काम कर रही है. जिससे उनके माध्यम से विभिन्न समाज के लोगों के पास ये बातें पहुंचाई जा सकें. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में अभी 6 महीने बाकी है. बीजेपी लगातार कार्यक्रम करती रही है. इसी के तहत ये कार्यक्रम हो रहा है.
अखिलेश पर तंज
पंकज चौधरी ने अखिलेश पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश खुद कितने प्रबुद्ध हैं, ये उन्हें अच्छी तरह से पता है. जब हमारे वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई, तो उन्होंने कहा कि ये बीजेपी और मोदी की वैक्सीन है. आप खुद आकलन करें कि वो कितने प्रबुद्ध हैं.
ये भी पढ़ें: