Hamirpur Road Accident Financial Help: हमीरपुर (Hamirpur) में बीते दिन 2 बसें आमने-सामने से टकरा गईं थी. इस हादसे में 3 दर्जन यात्री घायल हुए थे. हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया तो परिवहन विभाग (Transport Department) समेत प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अमले के लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों सहित गंभीर घायलों को तुरंत राहत देने का काम शुरू किया गया. इ, बीच प्रशासन ने मामूली घायलों को 5 हजार और गंभीर घायलों को 20 हजार की आर्थिक राहत दी है. 


गंभीर घायलों को रेफर किया गया कानपुर 
बता दें कि, परिवाहन विभाग की बसों के बीच ये हादसा सदर कोतवाली इलाके में कलौली तीर गांव के पास हुआ था, यहां हमीरपुर और राठ डिपो की 2 बसें आमने-सामने टकरा गईं थी. इस हादसे में 36 लोग घायल हुए थे जिसमें एक या 2 यात्रियों को छोड़कर सभी जिले के अलग-अलग इलाकों के हैं. घायलों को स्थानीय लोगों और राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसमें 6 गंभीर घायल थे जिन्हें कानपुर रेफर किया गया था.


सीएम योगी ने लिया संज्ञान
सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था और अधिकारीयों को निर्देश दिए थे कि घायलों या गंभीर घायलों को बेहतर इलाज देते हुए आर्थिक सहायता भी पहुंचाई जाए. इस आदेश के बाद हरकत में आए प्रशासन ने अस्पताल पहुंच कर बेहतर इलाज का इंतजाम तो किया ही घालयों को आर्थिक मदद भी पहुंचाई. एआरएम अकील अहमद के अनुसार उन्होंने घायलों को 5 हजार नगद और गंभीर घायलों को 20-20 हजार कि मदद की है, जबकि कुछ लोग जो इलाज करा कर जा चुके हैं उनकी भी तलाश की जा रही है और जिसके बाद उनकी भी मदद दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


Maharashtra: राज ठाकरे को औरंगाबाद में सभा करने की मिली इजाजत, इन शर्तों का सख्ती से करना होगा पालन


UP Politics: अखिलेश पर हमला करते हुए बोलीं मायावती, 'देश का पीएम और प्रदेश का सीएम बनने का सपना देखती हूं, लेकिन राष्ट्रपति बनने का नहीं'