UP Politics: सपा विधायक के साथ उनके बेटे और बहू समेत 23 पर FIR, इन गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी का कहना है कि मेरे समधी शमशाद और रईस के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद कई सालों से चला आ रहा है. उसी रंजिश में रईस ने यह मुकदमा दर्ज कराया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरैशी के साथ उनके बेटे और बहू सहित 23 नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर गलशहीद थाने में मुकदमा दर्ज किया है. सपा विधायक और उनके रिश्तेदारों पर आरोप है कि इन्होंने वक्फ की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस ने गलशहीद थाने में धारा 307, 452, 506, 504, 323, 149, 148 और 147 आईपीसी के तहत कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है. शिकायतकर्ता रईस और उनके बेटे अमीर फैसल का कहना है कि सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी और उनके रिश्तेदारों का एक गैंग है जो हमारी वक्फ संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं. वह हमारी हत्या करना चाहते हैं, इन्होंने इसी नियत से 27 मई को जमीन पर कब्जा करने की रात में कोशिश की और हम पर हमला कर दिया.
Moradabad Murder Case: पीतल कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस पर भी गंभीर आरोप
पीड़ित का कहा है कि मेरे बेटे घायल अवस्था में थाने पहुंचे तो थाने में हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी और हमें वहां से भगा दिया गया था. जिसके बाद हमने अदालत में गुहार लगाई और अब अदालत के आदेश पर थाने में हमारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हम चाहते हैं कि सपा विधायक और उनके साथियों पर कार्रवाई हो. रईस के वकील फसीउल्लाह खान का कहना है कि समाजवादी पार्टी के विधायक और उसके साथियों ने यह कहते हुए वक्फ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी कि अब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाली है.
उन्होंने कहा कि इन लोगों को अब हम बताएंगे और दबंगई करते हुए इन्होंने मस्जिद और मदरसे की वक्फ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. विरोध करने पर रईस और उनके बेटों को घायल कर दिया था, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट भी है. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है.
इस में सपा विधायक नासिर कुरैशी, उनके बेटे आमिर और इनके रिश्तेदारों सहित 23 लोग आरोपी है. उन्होंने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि इसमें सपा के और भी नेता शामिल हैं और यह इनका पूरा गैंग है. हमें उम्मीद है कि यह योगी सरकार है तो अब हमें न्याय मिलेगा. मामले में सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी का कहना है कि मेरे समधी शमशाद और रईस के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद कई सालों से चला आ रहा है. उसी रंजिश में रईस ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. मेरा और मेरे परिवार का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. हमारे नाम मुकदमे में गलत शामिल किए गए हैं. यह लोग मेरी छवि धूमिल करने की साजिश कर रहे है.