मुजफ्फरनगर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह और पार्टी के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ कथित तौर पर विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता बढ़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता गौरव अग्रवाल ने शिकायत दी थी.


पुलिस ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिंह ने हाल ही में दिल्ली में हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान आपत्तिजनक बयान दिए थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विभिन्न जातियों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया था.


मामले की जांच जारी
एसएचओ अनिल कापरवान ने कहा, 'अग्रवाल की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस थाने में आप नेता संजय सिंह, पार्टी के सदस्यों सभाजीत सिंह और ब्रिज कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.' उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.


संजय सिंह ने उठाए थे ये सवाल
गौरव अग्रवाल ने कहा कि आप सांसद संजय सिंह ने 12 अगस्त को दिल्ली में एक प्रेसवार्ता की थी. इस वार्ता में संजय सिंह ने कहा था कि प्रदेश में दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा की मानसकिता दलित विरोधी है. अग्रवाल ने कहा कि प्रेसवार्ता में संजय सिंह ने कहा था कि प्रदेश में लोगों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. ब्राह्मण समुदाय के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. इसके अलावा संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में ये सवाल भी उठाया कि राष्ट्रपति को राम मंदिर के भूमि पूजन में क्यों नहीं बुलाया गया ?.


ये भी पढ़ेंः
बड़ा खुलासा: राम मंदिर भूमि पूजन वाले दिन बाबरी मस्जिद की आड़ में PFI रच रही थी दंगों की साजिश

Ram Mandir: भूमि पूजन से पहले मायावती का ट्वीट, कहा- राम मंदिर का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को मिले