UP Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के इस मंत्री पर क्यों हुई एफआईआर? जानिए वजह
UP Election 2022: योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में फंस गए हैं. उनके खिलाफ बिलासपुर के खजुरिया थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में फंस गए हैं. उनके खिलाफ बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के खजुरिया थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम की धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बिना अनुमति के सभा करने का आरोप
बलदेव सिंह औलख पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के यहां के गांव बेगमाबाद में चुनावी जनसभा की जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए. इस सभा में कोविड-19 गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया गया. सभा में ना तो किसी के मुंह पर मास्क लगा था और न ही लोगों के बीच उचित दूरी थी. औलख बिलासपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार भी हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन धारा 171 एच, 188,269,270, महामारी अधिनियम की धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इनमें राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उनके बहनोई बूटा सिंह समेत अन्य 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बिलासपुर से विधायक भी है औलख
औलख के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक खजुरिया थाने के गांव बेगमाबाद में वो अपने बहनोई बूटा सिंह के साथ करीब 80 लोगों के साथ जनसभा कर रहे थे, जिसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बदलेव सिंह औलख बिलासपुर विधानसभा से विधायक भी हैं और अब भाजपा ने दूसरी बार विधानसभा के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी में कौन सी पार्टी बनाएगी अगली सरकार? राकेश टिकैत ने दिया जवाब
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर PM मोदी ने पहनी उत्तराखंड की टोपी, पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार