UP News: माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद भी परिवार और गुर्गों का आतंक जारी है. हत्या के बाद कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश से रंगदारी उद्योग खत्म हो चुका है. अतीक क बेटा अली अहमद के जेल से गैंग चलाने का खुलासा हुआ है. प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने 24 घंटे के अंदर दो एफआईआर दर्ज की है. अली अहमद पर जेल में रहते हुए लग-अलग लोगों से रंगदारी मांगने का आरोप है. रंगदारी मांगने के दोनों मामले करेली थाने में दर्ज हुए हैं.
रंगदारी उद्योग पर कब तक लगेगा ब्रेक?
पहला मुकदमा करेली निवासी मोहम्मद अफजल ने दर्ज कराया है. अफजल की शिकायत पर माफिया अतीक के बेटे अली और अन्य लोगों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. धारा 447, 341, 307, 386, 323, 504, 506 और 120 B के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है. 7 अगस्त को अफजल और भतीजे पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया था. मारपीट के बाद बदमाशों ने जेल में बंद अली भाई और असद कालिया को 30 लाख रुपए की रंगदारी या प्लॉट देने की मांग की. मोहम्मद अफजल ने अली अहमद के गुर्गों से जान का खतरा भी बताया. दूसरा मुकदमा पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के भाई वाशिक जाफरी ने करेली थाने में दर्ज कराया है. उन्होंने भी अली अहमद पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया.
अतीक अहमद का बेटा जेल से चला रहा गैंग
आरोप है कि अली अहमद का गुर्गा असद कालिया ने जेल में रहते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग की. असद कालिया के गुर्गों की तरफ से 10 लाख की फिरौती नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जाती है. वाशिक जाफरी की शिकायत पर अतीक अहमद के बेटे अली अहमद, गुर्गे आसाद कालिया और इमरान पर आईपीसी की धारा 387 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है. अतीक अहमद का बेटा अली अहमद इन दिनों प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. अफसरों का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. अतीक अहमद की हत्या के बाद भी परिवार और गुर्गों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है.