Udhayanidhi Sanatana Remarks: इन दिनों सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे काफी विवादों में घिरे हुए हैं. जिन्हें लेकर उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. रामपुर के थाना सिविल लाइंस में एडवोकेट हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने यह मामला दर्ज कराया है.
एडवोकेट हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र भाषण और बयान देने पर उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खरगे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सनातन धर्म पर अभद्र भाषण देने पर दोनों ही नेताओं पर आईपीसी की धारा 153 A, 295 A और मुकदमा संख्या 300/2023 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. एडवोकेट हर्ष गुप्ता के अनुसार सनातन धर्म पर की गई अभद्र टिप्पणी के कारण उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उनका कहना है कि उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खरगे का सनातन धर्म को लेकर दिया गया बयान द्वेष भावना के कारण धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश है.
उदयनिधि स्टालिन ने अपने भाषण में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया, कोरोना जैसी बीमारियों से करने और सनातन धर्म को बीमारी बताने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कराने वाले एडवोकेट हर्ष गुप्ता का कहना है कि इस भाषण से ऐसा लगता है कि सनातन धर्म के प्रति उनके मन में पूरा निरादर भाव है और वो सनातन धर्म को नहीं मानते हैं, इसके साथ ही वह सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहते हैं. हर्ष गुप्ता के अनुसार उदयनिधि स्टालिन जिस विशेष धर्म के अनुयायी हैं, उस विशेष धर्म को वो भारत की जनता पर लाद देना चाहते हैं.
153A और 295A के तहत दर्ज हुआ केस
एडवोकेट हर्ष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने और उनके पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम सिंह लोधी ने एक तहरीर पुलिस अधीक्षक रामपुर को दी, जिसपर उन्होंने थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे पर आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत केस दर्ज हुआ है और वह इसमें कानून के नियमानुसार कार्यवाई चाहते हैं.
सनातन धर्म को बताया था बीमारी
बता दें कि जहां एक ओर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना बिमारी से की थी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन अर्जुन खड़गे के पुत्र और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता है या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता है वह बीमारी के समान है.
इसे भी पढ़ें-