लखनऊ: वेब सीरीज से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच लखनऊ के हतरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया के कंटेंट प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके तहत सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कष्ण मेहरा व लेखक गौरव सोलंकी का नाम एफआईआर में लिखा गया है. इनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.


मंत्रालय ने जवाब तलब किया


वहीं, मामले को लेकर जब अधिकारियों को जानकारी मिली तो, सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेजन प्राइम इंडिया से पूरे विवाद को लेकर जवाब तलब किया है.


ये था विवाद


वेब सीरीज 'तांडव' को देखने के बाद ये आरोप है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने रविवार को जानकारी देते हुये कहा कि, उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने की मांग की है.


इस सीन पर बवाल


दरअसल पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है. इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


मुरादाबाद: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, कोरोना वैक्सीन नहीं हार्ट अटैक से हुई थी वॉर्ड ब्वॉय की मौत