आप नेता संजय सिंह पर एक और एफआईआर दर्ज, हजरतगंज कोतवाली में अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुआ केस
आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. रविवार को उन पर हजरतगंज कोतवाली में सांप्रदायिक सौहार्द व आपत्तिजनक टिप्पणी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
लखनऊ. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है. महानगर के अधिवक्ता अविनाश त्रिपाठी ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है. शनिवार देर रात मिली तहरीर पर सिंह पर केस दर्ज किया गया है. हजरतगंज कोतवाली में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व आपत्तिजनक टिप्पणी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
आप नेता पर आईपीसी की धारा 153 a,153b,501,505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें इससे पहले आज संजय सिंह ने गोमती नगर में रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा था कि पार्टी का दफ्तर जबरन खाली करवाया गया.
खास बात ये रही है कि जब संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा था कि दस किलोमीटर के भीतर ही वे गोमती नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. सवाल लखनऊ पुलिस पर भी उठ रहा है कि उनका इंटेलिजेंस विभाग क्या कर रहा था? लखनऊ पुलिस सिर्फ केस दर्ज कर चुपचाप बैठ गई.
ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
वहीं, रविवार को आम आदमी पार्टी का दफ्तर बंद कराने का आरोप लगाते हुए ''आप'' सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशान साधा है. उन्होंने कहा- ''योगी जी आम आदमी पार्टी का दफ्तर बंद कर सकते हैं, लेकिन सच की आवाज नहीं. सरकार के जुल्म और ज्यादती के खिलाफ बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा. बचकाना खेल खेलना बंद करो, लखनऊ में हूं गिरफ्तार करो.'' आप नेता ने ट्वीट कर सरकार पर लगाये ये आरोप.
आम आदमी पार्टी का दफ़्तर बंद कर सकते हैं योगी जी लेकिन सच की आवाज़ नही बंद हो सकती, आपके जुल्म ज़्यादती के ख़िलाफ़ बोलता रहा हूँ और बोलता रहूँगा । बचकाना खेल खेलना बंद करो, लखनऊ में हूँ गिरफ़्तार करो । pic.twitter.com/QbdSDsgYLc
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 16, 2020
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड: देहरादून के एकमात्र कोविड अस्पताल में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतजामी की खुली पोल
डॉ कफील खान को नहीं मिली राहत, तीन महीने के लिए बढ़ाया गया डिटेंशन, परिवार ने उठाए सवाल