गाजियाबाद: खाद्य अधिकार पर दर्ज हुआ मुकदमा, लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर से हुई थी झड़प
गाजियाबाद में खाद्य अधिकारी पर एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर से किसी बात पर बहस के बाद झड़प हुई थी, बाद में यह मामला काफी सुर्खियों में आया था।
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में अदालत के आदेश के बाद खाद्य अधिकारी के खिलाफ लोनी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। आपको बता दें यह वही खाद्य अधिकारी हैं जिसकी भारतीय जनता पार्टी के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ झड़प हुई थी। पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर इरशाद नाम के व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आईपीसी की धारा 386 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि खाद्य अधिकारी और गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच तीखी बहस और झड़प हुई थी। खाद्य अधिकारी ने नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में विधायक समर्थक दो लोगों को जेल भी जाना पड़ा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि सरकार की जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार की मंशा के अनुरूप ही यह काम हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस सही जांच करके आगे का काम करेगी।
आपको बता दें कि विधायक से विवाद के बाद खाद्य अधिकारी आशुतोष सिंह का तबादला गाजियाबाद से कर दिया गया था, उन्हें आगरा मंडल में सम्बद्ध किया गया।