UP News: बरेली (Bareilly) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक शहजिल इस्लाम (Shazil Islam) द्वारा दिये गए भड़काऊ भाषण मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. सपा नेता के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी तहरीर पर बारादरी थाने (Baradari Thana) में शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


क्या है मामला
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के अकाशपुरम कालोनी स्थित सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के सपा कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने भड़काऊ भाषण दिया था. उन्होंने कहा कि अब सीएम योगी की तानाशाही नहीं चलेगी. अगर वो कुछ बोलेंगे तो हम भी चुप नहीं रहेंगे. हमारी बंदूक से धुआं नहीं बल्कि गोली निलकेगी. मामले के तूल पकड़ने के बाद शहजिल इस्लाम के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी ने प्रदर्शन किया था. हिन्दू युवा वाहिनी की मांग थी कि शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. वहीं सोमवार को बारादरी थाने में शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


क्या बोले एसएसपी
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 153ए, 504, 506 आईपीसी के तहत समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनके साथ जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना समेत कई लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि उस कार्यक्रम में शहजिल इस्लाम ने कहा था, "पहले हमारे कम विधायक थे तो सदन में सीएम योगी ने बहुत भला बुरा कहा बस मुंह से गाली नहीं दी बाकी सारे क्रिया कर्म कर दिए. अब हम लोगों की अच्छी संख्या है. विपक्ष के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं तो आज अगर मुख्यमंत्री होने के नाते नेता सदन होने के नाते योगी आदित्यनाथ अगर अपशब्द कहने का काम करेंगे तो हम लोग भी चुप बैठने वाले नहीं हैं."


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Secretariat: उत्तराखंड में जल्द ऑनलाइन होगा सचिवालय का काम, जानिए- इससे क्या होगा फायदा?


Gorakhnath Temple Attack: धार्मिक नारों के साथ गोरखनाथ मंदिर में PAC जवानों हमला करने वाला शख्स गिरफ्तार, IIT बॉम्बे से से ग्रेजुएट है आरोपी