अलीगढ़ (उप्र), एजेंसी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने विवादित टिप्पणियों को लेकर मशहूर  पूजा शकुन पांडे अब तब्लीगी जमात के सदस्यों पर विवादित बयान देकर फंस गई हैं। अलीगढ़ जिले में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) को लेकर तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat)  के सदस्यों के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में  सोमवार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


 पूजा शकुन पांडे के खिलाफ केस दर्ज




पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए (विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाना) और 505 (2) (भड़काऊ बयान देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


सपा के पूर्व विधायक ने दर्ज कराई शिकायत


दरअसल, अलीगढ़ शहर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. को शिकायती पत्र देकर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके पूर्व सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतरौली थाना क्षेत्र में रहने वाले मुरसिम अली नामक ने रविवार को कोरोना वायरस को लेकर कथित तौर पर एक सांप्रदायिक टिप्पणी सोशल मीडिया पर डाली थी। इस मामले में उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए (विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाना) और 505 (2) (भड़काऊ बयान देना) तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।


पहले भी विवादित टिप्पणियों के चलते फंस चुकी हैं पूजा शकुन पांडे


बता दें कि पहले भी पूजा शकुन पांडे अपनी कई विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। 30 जनवरी, 2019 में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले पर गोली मारकर सुर्कियां बटोरी थीं। इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था और उन्हें जेल तक जाना पड़ा था।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को अब कोरोना नहीं, हिदायतों के साथ SGPGI से डिस्चार्ज

Coronavirus से हुई मौतों पर बीमा कंपनियों को निपटाना होगा दावा....पढ़ें ये राहत वाली खबर