लखनऊ,एबीपी गंगा। विवादित बयान देकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान मुश्किल फंसते नजर आ रहे हैं। रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा पर आजम ने बेहद आपत्तिजनक बात कही थी। अब इस मामाले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले को तूल पकड़ता देख उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया।


आपको बता दें कि उनके खिलाफ शाहबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। आजम खान ने कल शाहबाद में हुई जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में कहा था जयाप्रदा जो अंडरवियर पहनती है, उसका रंग खाकी है।


इस मामले को चुनाव आयोग ने भी गंभीरता से लिया और जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की। जिलाधिकारी ने वीडियो मॉनीटिरिंग टीम के प्रभारी से मामले की जांच कराई। जांच के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है । इस टीम के प्रभारी महेश कुमार गुप्ता ने शाहबाद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ ही महिला के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है। आजम खान के खिलाफ नामांकन कराने के बाद से अब तक नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।


राष्ट्रीय महिला आयोग भी हुआ सक्रिय


राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आजम खान के बयान को अपमानजनक बताया। इस बयान को लेकर महिला आयोग आजम खान को नोटिस भेजने की तैयारी कर चुका है। महिला आयोग ने चुनाव आयोग से आजम खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने की भी मांग की है।


राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान


उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने भी आजम खान के बयान को बेहद शर्मनाक बताया है। राज्य महिला आयोग इस संबंध में आजम को नोटिस जारी करेगा। एबीपी गंगा से फोन पर बातचीत में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा उनका ये बयान बेहद शर्मनाक है, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।


आजम खान का बयान


रविवार को शाहबाद में एक चुनावी रैली के दौरान आजम खान ने जया प्रदा पर आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होनें कहा कि जिसको अंगुली पकड़कर हम रामपुर लाए। रामपुर की गलियों और सड़कों से पहचान कराई। किसी का कांधा नहीं लगने दिया, किसी को छूने नहीं दिया, गंदी बात नहीं करने दी। दस साल प्रतिनिधित्व कराया। शाहबाद वालों, रामपुर वालों उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लग गए, लेकिन मैं 17 दिन में पहचान गया कि वह खाकी नेकर पहनती हैं।


आजम खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगे


जयाप्रदा ने आजम खान के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा इस शख्स के चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा शख्स जीतता है तब लोकतंत्र का क्या होगा। बेहद नाराज नजर आ रही है जयाप्रदा ने कहा कि महिलाओं को कहां जाना चाहिए, क्या वे मर जाएं? वे यहीं नहीं रुकी आजम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कितना ही डरा लें, मैं डरनेवाली नहीं हूं। वो सोचते होंगे कि मैं रामपुर छोड़कर चली जाऊंगी लेकिन ऐसा नहीं होगा।