रुड़की में कई दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
बाजार के दुकानदार रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात कुछ लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान मालिकों को दी।
हरिद्वार, एबीपी गंगा। रुड़की के पिरान कलियर दरगाह बाजार के पास देर रात करीब एक दर्जन दुकानों में आग लग गई। आग के कारण दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग देर रात करीब तीन बजे लगी। फायर ब्रिगेड़ ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, बाजार के दुकानदार रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात कुछ लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान मालिकों को दी। सूचना के बाद दुकानदार तुरंत अपनी दुकानों में पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद दमकल केंद्र की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक आग ने सब कुछ जलाकर खाक कर दिया था।
एफएसओ अनिल कुमार ने बताया की कलियर में आग की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरन्त पहुंचकर कलियर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया हैं। करीब आठ दुकानों में आग लगी थी, बाद में नुकसान का आकलन किया जाएगा।