हरिद्वार, एबीपी गंगा। रानीपुर कोतवाली के सलेमपुर गांव स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की बड़ी लपटों से आसमान में धुंए का गुबार बन गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कई घंटों बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में जान का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि आग के कारण लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है।
बतादें कि कबाड़ का यह गोदाम सलेमपुर के आबादी वाले क्षेत्र में है। जिस समय यह आग लगी आसपास रह रहे मकानों में लोगों में दहशत का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी शीशपाल नेगी का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग काफी भीषण थी इसको देखते हुए मायापुर और सिडकुल फायर स्टेशन से गाड़ियां मंगवाई गई। कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिहलाल फायर ब्रिगेड मामले की जांच कर रहा है।
बतादें कि गोदाम में भीषण आग लगने की क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस क्षेत्र में कबाड़ी के गोदाम में आग लगने की घटना हो चुकी है।