गाजियाबाद. यूपी में पिछले कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. गाजियाबाद जिले में थाना मसूरी इलाके के डासना में भी एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मौके पर है. फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. आग की वजह से आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया है.


काफी समय से बंद है फैक्ट्री
फैक्ट्री में आग से किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं है. दरअसल, यह गाजियाबाद की मशहूर कपड़ा फैक्ट्री डीसीएम हुआ करती थी. जिसमें हजारों लोग काम किया करते थे. पिछले काफी समय से ये फैक्ट्री बंद है. आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल सका है.





आग जहां लगी है वहां अखबार के पेपर रोल रखे हुए थे. जिस कारण आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी भयंकर है कि पूरे आसमान में धुएं का गुबार छा गया है. मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस लोगों को वहां से हटा रही है. फिलहाल फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी है.


ये भी पढ़ें:



अयोध्या: दीपोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी, दीप जलाने में अवध विश्वविद्यालय रच सकता है इतिहास


गोरखपुर: स्‍पोर्ट्स की दुकान से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, लाखों का माल जब्त