सहारनपुर: स्टार पेपर मिल में लगी भीषण आग, 2 घंटे बाद पाया काबू
सहारनपुर में स्टार पेपर मिल में बीती रात भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया.
![सहारनपुर: स्टार पेपर मिल में लगी भीषण आग, 2 घंटे बाद पाया काबू fire breaks out at paper mil in Saharanpur ANN सहारनपुर: स्टार पेपर मिल में लगी भीषण आग, 2 घंटे बाद पाया काबू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07072359/delhi-fire.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर. सदर बाजार थाना इलाके के स्टार पेपर मिल में लकड़ी के चिप्स बनाने वाले प्लांट में भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण आसपास अफरा-तफरी का माहौल हौ गया था.
ये घटना बीती रात करीब साढ़े 8 बजे की है. बताया जा रहा है प्लांट में मामूली आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही सीएफओ तेजवीर सिंह एवं थाना सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह तथा पुलिस फोर्स एवं दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. सीएमओ तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्हीं कारणों के चलते पेपर मिल के अंदर लकड़ी के चिप्स बनाने वाले प्लांट में भयंकर आग लग गई. सूचना मिलते ही सभी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Anganwadi Recruitment 2021: आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
बीजेपी ने सल्ट विधानसभा सीट से महेश जीना को बनाया उम्मीदवार, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी शुभकामनाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)