फिरोजाबाद. रसूलपुर इलाके के हाजीपुरा की एक मार्केट में देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई. आग ने करीब 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि दुकानें जलकर राख हो गई. दुकानों में रखे कई मुर्गे भी जलकर मर गए. इसके अलावा आग बुझाते समय एक युवक भी इसकी चपेट में आ गया. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग इतनी भीषण थी कि उसने सारी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इन दुकानों में कुछ दुकानें चिकन की थी, तो कुछ दुकानें अन्य सामान की थी. चिकन की दुकानों में जिंदा मुर्गे बंद थे. वह भी आग लगने की वजह से मर गए. आग की खबर से दुकानदार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि बुझ नहीं रही थी. फायर ब्रिगेट की टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया. आग में 10 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है.


फायर ब्रिगेड पर लेटलतीफी का आरोप
दुकानदानों ने फायर ब्रिगेड पर लेटलतीफी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि आग देर रात करीब दो बजे लगी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम सुबह करीब पांच बजे पहुंची. तब तक कई दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी.


ये भी पढ़ें:



राम मंदिर के चंदे पर अब शंकराचार्य स्वरूपानंद ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर नहीं वीएचपी का दफ्तर बनेगा


Chocolate Day पर चॉकलेट देकर महिला डॉक्टर से रेप का प्रयास, आरोपी पुरुष डॉक्टर फरार