Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में बीती रात को आग (Fire) लग गई और उसमें सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह (Chief Fire Officer Arun Kumar Singh) ने बताया कि बीती रात को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 148 के पास तीन युवक कहीं जा रहे थे, इसी बीच उनकी टेरैनो कार (terrano car) के टायर में अचानक आग लग गई.



आग लगने के बाद कार में हुआ धमाका
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि आग ने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया एवं तीनों युवकों ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई. दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आसपास के लोगों का कहना है कि जब कार में आग लगी थी तो जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के वजह से लोगों में दहशत फैल गई और इस घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया था.


UPSSSC Exam 2018: UP JE परीक्षा तारीख में हुआ बदलाव, 1400 से ज्यादा पदों के लिए अब इस डेट पर होगा एग्जाम


विडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद वाहन चालक ने कार धीमी की और चालक समेत उसमें सवार दोनों लोगों ने कूदकर जान बचाई. इसके कुछ ही सेकेंडों के बाद कार में तेज धमाका हो गया. यह पूरी घटना पीछे से आ रहे वाहनों में मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसके बाद घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है और लोग एक दूसरे के पास शेयर भी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Kushinagar: बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक को दबोचा, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' विवाद में युवकों को मारी थी चाकू