सारा- वरुन की फिल्म कुली नंबर वन के सेट पर लगी आग।
1995 में आई सुपरहिट फिल्म जिसमें गोविंदा और करिश्मा ने अपनी दमदार कदाकारी से लाखो दिलो को जीता था। डेविड धवन एक बार फिर इस फिल्म को बना रहे हैं। इस फिल्म में 'सारा अली खान' और 'वरुन धवन' लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही थी, जहा से इस फिल्म के सेट पर आग लगने की खबरें आ रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि फिल्म की पूरी टीम सही सलामत है।

नई दिल्ली, प्रीति अत्री। सारा अली खान और वरुन धवन स्टारर फिल्म कुली न0.1 के सेट पर कल रात 12:30 बजे आग लग गई थी। वरुन और सारा की इस फिल्म की शूटिंग गोरेगांव के फिल्मिस्तान स्टूडियों में चल रही थी। देर रात इसकी सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम वहां तुरंत पहुच गई और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
वरुन और सारा की फिल्म के सेट पर आग लगने की वजह से फिल्म के सेट का काफी बड़ा हिस्सा इस आग में जलकर खराब हो चुका है, जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा और इसका असर आगे की फिल्म की शूटिंग पर भी पड़ेगा। लेकिन अच्छी खबर ये है कि फिल्म की पूरी टीम सही सलामत है।
ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। 1995 में आई इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। 1995 में भी फिल्म को डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था। इस बार भी डेविड धवन ही इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान सम्भाल रहे हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल बैंकॉक में शूट किया गया है। फिल्म की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। अभी हाल ही में सारा और वरुन ने फिल्म के एक गाने को फिल्माने के लिए डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ जमकर डांस रिहर्सल भी की थी।
मेकर्स पहले ही फिल्म से वरुन का लुक सामने ला चुके हैं। इस फिल्म को लेकर खबरें ये भी है कि ओरिजिनल फिल्म के सुपरहिट गाने 'मैं तो रास्ते से जा रहा था' को भी इस फिल्म में रीक्रीएट किया जाएगा।
इसके अलावा अगर हम बात करे वरुन के बाकी प्रोजेक्टस की तो जल्द वरुन 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में श्रर्धा कपूर के साथ नजर आएंगे, वही सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में दिखाई देंगी।
फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वरुन और सारा गोविंदा और करिश्मा जैसा करिश्मा बॉक्स ओफिस पर दिखा पाएंगे !!!!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
