लखनऊ: हजरतगंज हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, मौके फायर ब्रिगेड मौजूद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंजाब नेशनल बैंक आग लग गई है. आग पूरी तरह से बैंक के अंदर आग फैल चुकी है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंजाब नेशनल बैंक आग लग गई है. हजरतगंज हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में लगी अचानक आग से हड़कंप मच गया है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर तैनात किया गया है. आग पूरी तरह से बैंक के अंदर आग फैल चुकी है.
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
बैंक के चारों तरफ तारों में और बैंक के अंदर से आग की लपटें और तेजी से धुआं निकल रहा है. बैंक का शटर काटकर फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी बैंक के अंदर जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
Lucknow: Fire broke out at Hazratganj branch of Punjab National Bank. Fire tenders present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/nwEoFmWBvK
— ANI UP (@ANINewsUP) June 20, 2021
आग के कारणों का पता नहीं
हलवासिया चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. शॉर्ट सर्किट की संभावना है. आग पर काबू पाने के बाद मौके पर जाकर जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: