इटावा, एबीपी गंगा। इटावा में आज सुबह स्टेशन के पास स्थित होटल विशाल प्रेम के रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर फिलहाल काबू पा लिया है।
जानकारी के मुताबिक, होटल में नीचे मुख्य गेट पर रेस्टोरेंट बना हुआ था और होटल के ऊपरी मंजिल पर कमरों में यात्री ठहरे हुए थे। होटल के रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना तुरंत होटलकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
फायर ब्रिगेड कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि होटल के रेस्टोरेंट में आग लग गई थी। हम लोग तुरंत यहां भागे आए। यहां आकर देखा तो कुछ लोग ऊपर खिड़कियों से झाक रहे थे। हमने उन्हें सांत्वना दिया कि आप लोग घबराए नहीं हम लोग आ गए हैं और आपको सकुशल निकालेगे। नीचे रेस्टोरेंट में आग लगी थी, इसलिए होटल के ऊपरी मंजिल पर रुके यात्रियों को हमने वहीं रुकने को कहा। इस बीच एक सीडी हमने लगा दी थी यदि कोई इमरजेंसी होती तो इससे लोगों को नीचे उतारा जा सके, लेकिन हम लोगो ने आग पर काबू पा लिया। सभी यात्री और स्टाफ सुरक्षित है।