गोंडा: शार्ट सर्किट की वजह से तीन मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
यूपी के गोंडा जिले में शार्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में आग लग गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग से लाखों का नुकसान हुआ है.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला मुख्यालय के महराजगंज पुलिस चौकी के पास एक किराने की दुकान में रविवार को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने की वजह से तीन मंजिला दुकान कुछ ही देर में पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गई. दुकान में आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
नगर कोतवाली में महराजगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मनीष नाम के शख्स की दुकान पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने की वजह से नीचे दुकान और ऊपर गोदाम कुछ ही देर में आग के गोले में तब्दील हो गया. आग से आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया. आग आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले पाती इससे पहले ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए.
लाखों का नुकसान
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल आग से लाखों का नुकसान हुआ है. लेकिन, राहत की बात ये है कि किसी तरह की कोई जान हानि नहीं हुई है. दुकानदार मनीष ने बताया शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी. नीचे दुकान थी और ऊपर गोदाम था. सबकुछ जलकर राख हो गया है.
आग पर काबू पाया गया
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि गोंडा करनैलगंज से दमकल की गाड़ी मंगाकर आग पर काबू पाया गया है. कोई जान हानि नहीं हुई है. करीब तीन से चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
ये भी पढ़ें:
सीएम योगी ने कहा- हवा में फैल चुका है कोरोना, किसी भी चीज को छूने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
मथुरा: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही भक्त कर सकेंगे ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन, कोरोना नियमों का करना होगा पालन