Bareilly News: जिला महिला अस्पताल में अगलगी से सेवा ठप, बदायूं रेफर किए गए नवजात ने रास्ते में तोड़ा दम
UP News: बरेली महिला जिला अस्पताल से बदायूं रेफर किए गए नवजात की रास्ते में मौत हो गई. अस्पताल में चिंगारी भड़कने के बाद सेवा ठप हो गई थी. एसएनसीयू वार्ड में मौजूद स्टाफ और परिजन घबरा गए.
Bareilly News: जिला महिला अस्पताल में अगलगी के बाद सेवा ठप होने से बदायूं रेफर किए गए एक नवजात की मौत हो गई. बता दें कि विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से सेवा ठप हो गई थी. घटना के बाद बदायूं रेफर किए जा रहे एक नवजात ने दम तोड़ दिया. तीन अन्य बच्चों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद ने एसएनसीयू स्टाफ के हवाले से बुधवार को बताया कि मंगलवार को अस्पताल के बरामदे की फाल्स सीलिंग में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलने लगी. आग लगने के बाद बल्ब लगातार धमाके से टूटने लगे. एसएनसीयू वार्ड में मौजूद स्टाफ और परिजन घबरा गए.
रेफर किए गए एक नवजात ने रास्ते में तोड़ा दम
मेन स्विच बोर्ड से एसएनसीयू और ऑपरेशन थियेटर की बिजली सप्लाई बंद कर स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कारण सेवा ठप हो गई थी. एसएनसीयू वार्ड के 11 नवजात बच्चों में से पांच को बदायूं मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. एक बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. तीन बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज से इटावा के सैफई रेफर किया गया है. एक बच्चे को बदायूं में रखा गया है. उन्होंने बताया कि अफरातफरी के बीच पांच बच्चों को परिजन निजी अस्पतालों में ले गए. एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
बरेली के जिला महिला अस्पताल में लगी थी आग
बरेली जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू का दौरा किया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह को पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं. राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सी.पी. सिंह ने बताया कि बरेली से पांच बच्चे रेफर किए गए थे. शबाना नामक महिला के बच्चे की रास्ते में मौत हो गयी. चार बच्चों में से तीन की हालत बिगड़ने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. एक बच्चे का इलाज बदायूं मेडिकल कॉलेज में हो रहा है. सैफई मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेश यादव ने बताया कि बदायूं मेडिकल कॉलेज रेफर होकर आए तीनों बच्चों की हालत गंभीर है. गंभीर संक्रमण होने की वजह से तीनों बच्चों का आईसीयू में इलाज चल रहा है.
UP News: बीजेपी की यूपी इकाई के पूर्व सह प्रभारी सुनील ओझा का निधन, नेताओं ने जताया शोक