Ghaziabad Fire News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार (1 अक्टूबर) को देर शाम एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन विहार इलाके में एक प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई.
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हमें शाम 7.42 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि हिंडन विहार में एक प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई है.
दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची मौके पर
उन्होंने बताया कि गोदाम लगभग 700 से 800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है. जैसे ही हमें घटना की सूचना मिली, आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है.
शुक्रवार को भी लगी थी आग
दो दिन पहले ही गाजियाबाद के साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. घटना के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. जैसे ही आग ने आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया, तो मेरठ, हापुड और नोएडा से दो और गाड़ियां बुलाई गई थीं. आग पर करीब एक घंटे बाद काबू लिया गया था और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें-
UP News: हरिद्वार के महंत शुभम गिरि से मिले अखिलेश यादव, इन मुद्दों को लेकर की चर्चा