गाजियाबाद: केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
इंदिरापुरम में केमिकल से भरे एक टैंकर में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
गाजियाबाद. इंदिरापुरम में वसुंधरा फॉर्म हाउस के पास केमिकल से भरे एक टैंकर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के कारण आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. आग इतनी भयंकर थी कि दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में टैंकर चालक जख्मी हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग लगने की घटना प्रह्लाद गढ़ी गांव के पास हुई है. जिस जगह पर आग लगी है वहां पंजाब एंड सिंध बैंक भी है. आग इतनी भीषण थी कि इसने बैंक के पिछले हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि जहा पर टैंकर खड़ा था वहां, केमिकल का गोदाम भी है. मौके पर जब फायर कर्मचारी पहुंचे तो केमिकल से भरे ड्रम फट रहे थे.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आग केमिकल के टैंकर में लगी थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया है. उन्होंने बताया कि बैंक के पिछले हिस्से में भी आग लग गई थी, लेकिन फायर कर्मचारियों ने उस पर नियंत्रण पा लिया. बैंक में आखिरकार कितना नुकसान है उसका पता बात में ही चलेगा.
ये भी पढ़ें: