इटावा: रेलवे रोड स्थित होटल में लगी आग, आनन-फानन में सामान उठाकर बाहर भागे यात्री
आग ने पूरे रिसेप्शन को अपनी चपेट में ले लिया और फिर धुआं होटल की ऊपरी मंजिल तक जाने लगा। देखते ही देखते धुआं होटल में भर गया इससे अफरा-तफरी मच गई।
![इटावा: रेलवे रोड स्थित होटल में लगी आग, आनन-फानन में सामान उठाकर बाहर भागे यात्री fire burst in the hotel etawah इटावा: रेलवे रोड स्थित होटल में लगी आग, आनन-फानन में सामान उठाकर बाहर भागे यात्री](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/03195034/etwahfire-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इटावा, एबीपी गंगा। शहर के रेलवे रोड स्थित होटल विशाल प्रेम में शुक्रवार की सुबह आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया। कमरों में ठहरे हुए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई आर वह सामान लेकर भागने लगे। इसी अफरा-तफरी में एक यात्री झुलस गया। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं। सूचना मिलने पर फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
धुआं होटल में भर गया
बताया गया है कि होटल के रिसेप्शन पर एलईडी टीवी लगी हुई थी। यहीं से शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके बाद चिंगारी आग में तब्दील हो गई। आग ने पूरे रिसेप्शन को अपनी चपेट में ले लिया और फिर धुआं होटल की ऊपरी मंजिल तक जाने लगा। देखते ही देखते धुआं होटल में भर गया इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। आग जिस वक्त लगी उस समय होटल के कमरों में लोग सो रहे थे। आग की वजह से लोग आनन-फानन में सामान उठाकर नीचे की तरफ भागे।
आग पर पाया गया काबू
होटल के मालिक अशोक शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से रिसेप्शन से आग लगी थी। रिसेप्शन के सोफे इत्यादि जल गए, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि होटल के बाहर लगे शीशों को भी नुकसान हुआ है। आग को लेकर सबसे व्यस्त रहने वाले स्टेशन रोड पर हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)